30 Jun 2025, Mon

दून के रेलयात्री को कोरोना वायरस के संक्रमण की खबर पर दौड़ी टीमें

हरिद्वार। देहरादून से नंदा देवी एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली जा रहे यात्री में कोरोना वायरस के संक्रमण की सूचना पर हड़कंप मच गया। हरिद्वार में ट्रेन से यात्री को नीचे उतार उसकी जांच की गई। कोरोना वायरस का संक्रमण न होने पर टीमों ने राहत की सांस ली। यात्री की जांच के चलते स्टेशन पर ट्रेन 31 मिनट देरी से अगले स्टेशन के लिए रवाना हुई।
जानकारी के मुताबिक देहरादून के राजेंद्र नगर का रहने वाला यात्री सिमरनजीत नंदादेवी एक्सप्रेस से मंगलवार की रात देहरादून से नई दिल्ली जा रहा था। रास्ते में उसके साथ के यात्रियों से उसने यह जिक्र कर दिया कि उसकी तबीयत खराब है। लगता है कोरोना वायरस हो गया है और दिल्ली जाकर इसकी जांच कराएगा। इस पर अन्य यात्रियों में हड़कंप मच गया। किसी ने इसकी सूचना रेलवे कंट्रोल रूम को दी। कंट्रोल रूम से मिली सूचना पर स्थानीय रेल अधिकारियों ने आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी दी। जैसे ही ट्रेन अपने अपने समय पर रात के 12.12 बजे की बजाय दो मिनट विलंब से 12 बजकर 14 मिनट पर हरिद्वार स्टेशन पर पहुंची, तो स्टेशन अधीक्षक एमके सिंह, रेलवे चिकित्सालय के डॉक्टर आशुतोष पालीवाल आदि ने जीआरपी और आरपीएफ के सुरक्षाकर्मियों की मदद से उस यात्री को तलाश कर ट्रेन से नीचे उतारा। यात्री की जांच में कोरोना का लक्षण नहीं मिला। तब तक स्टेशन पर सीएमओ के निर्देश पर जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. राजेश गुप्ता, माइक्रोबायलाजिस्ट डॉ. निशांत अंजुम, जिला मलेरिया अधिकारी गुरनाम सिंह एंबुलेंस के साथ स्वास्थ्य टीम लेकर पहुंचे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी यात्री की जांच की। उसमें कोरोना वायरस के संक्रमण की बजाय सामान्य खांसी, सर्दी होने पर टीम ने राहत की सांस ली। टीम ने अफवाह न फैलाने की हिदायत भी दी। स्टेशन अधीक्षक एमके सिंह ने बताया कि यात्री की जांच रेलवे और स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों ने की। जांच के चलते ट्रेन 31 मिनट की देरी से 12 बजे ककर पचास मिनट पर आगे के लिए रवाना हुई। रेलवे अस्पताल के डा. आशुतोष पालीवाल ने बताया जांच की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई। सीएमओ डा. सरोज नैथानी ने बताया कि रेलवे के अधिकारियों से सूचना मिलने पर यात्री की जांच के लिए स्वास्थ्य टीम भेज दी गई  थी। जांच में यात्री में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं मिले। इसका सर्टिफिकेट भी रेलवे की ओर से दिया गया है। बाद में यात्री निजी साधन से दिल्ली के लिए रवाना हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *