देहरादून। कोतवाली डोईवाला क्षेत्र के अन्तर्गत सांग नदी के किनारे खेल रहे पांच बच्चों ने हरे रंग का जंगली फल खा लिया, जिसे खाने के बाद बच्चों का उल्टी लग गई। माता पिता द्वारा बच्चांे को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य कैंद डोईवाला भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें हायर सेन्टर देहरादून रेफर किया गया। बच्चों की हालत अब सामन्य है, बच्चों के नाम आयुष उम्र 5 पुत्र रहबर निवासी राजीव नगर डोईवाला, साहेब उम्र 6 पुत्र अतहर निवासी राजीव नगर डोईवाला, आशिमा उम्र 5 पुत्री सालिक निवासी राजीव नगर डोईवाला, अशहर उम्र 5 पुत्र सालिक निवासी राजीव नगर डोईवाला, सना उम्र 3 पुत्री सस्ताग निवासी राजीव नगर डोईवाला बताये गये।