7 Aug 2025, Thu

सीएम त्रिवेन्द्र के बयान पर हरदा का पलटवार, बोले मोदी बड़े मियां तो केजरीवाल छोटे मियां

देहरादून। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली के साथ ही उत्तराखण्ड में भी राजनीतिक घमासान जारी है। जिसका सीधा असर अब उत्तराखंड की राजनीति में भी देखने को मिल रहा है। यहां प्रदेश के दो दिग्गज नेता चुनावी मसले पर एक दूसरे को घेरने में लगे हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जहां कांग्रेस की गुटबाजी को लेकर हरीश रावत को घेर रहे हैं, तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के जरिये सीएम पर पलटवार कर रहे हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार को लेकर उत्तराखंड में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आमने-सामने हैं। गौरतलब है कि हाल ही में त्रिवेंद्र सिंह रावत दिल्ली में भाजपा के लिए चुनाव प्रचार करके लौटे हैं। वहीं देहरादून पहुंचते ही सीएम ने हरीश रावत और पूरी कांग्रेस को ही आड़े हाथ लिया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि उत्तराखंड में कांग्रेस के नेताओं को प्रदेश की गुटबाजी से समय मिले तभी तो वो दिल्ली जाकर प्रचार कर सकेंगे। सीएम के बाद हरकत में आए हरीश रावत ने दिल्ली चुनाव पर बोलते हुए न केवल भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व पर हमला बोला। बल्कि इस बहाने अरविंद केजरीवाल पर भी बयानी तीर छोड़े हैं। हरीश रावत का कहना है कि दिल्ली दो जुमले बाजों के बीच में फंस कर रह गई है। एक तरफ नरेंद्र मोदी बड़े मियां तो दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल छोटे मियां हैं, जो 5 सालों से एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। लेकिन कांग्रेस ने दिल्ली में अपने कार्यकाल के दौरान किए विकास कार्यों की उपल्बधियां गिनाकर दिल्ली वासियों से कांग्रेस को वोट करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *