7 Aug 2025, Thu

कोरोना वायरस आशंकित महिला को एम्स में भर्ती किया गया 

देहरादून। एम्स ऋषिकेश में उपचाराधीन कोरोना वायरस आशंकित देहरादून की युवती को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। वहीं सोमवार को एक अन्य कोरोना वायरस आशंकित स्थानीय महिला को एम्स अस्पताल में भर्ती किया गया है। सोमवार को एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीशमोहन थपलियाल ने बताया कि कोरोना वायरस से आशंकित देहरादून की युवती को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं आज कोरोना वायरस आशंकित आईडीपीएल निवासी एक महिला को अस्पताल में भर्ती किया गया है। महिला सप्ताह भर से गले में खराश, सूखी खांसी, सिरदर्द की शिकायत के साथ ईएनटी ओपीडी में जांच कराने आई थी। इससे महिला को एहतियातन स्पेशल आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। कोरोना वायरस परीक्षण के लिए सेंपल पुणे स्थित प्रयोगशाला के लिए भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *