देहरादून। दून में उगाई गई अनोखी भिंडी का पंतनगर स्थित गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ अध्ययन कर किसानों की आय में बढोतरी के लिए विकसित करेंगे। शनिवार को डॉ. जयन्ती प्रसाद नौटियाल ने विवि के डॉ. प्रो. विके सिंह को भिंडी का बीज सौंपा। नौटियाल ने बताया कि सामान्य भिंडी की तुलना में यह भिंडी बिल्कुल अलग है।
विष्णुलोक कालोनी, तपोवन रोड निवासी डॉ. जयन्ती प्रसाद नौटियाल ने अपने घर में यह अनोखी भिंडी उगाई है। पौधे की लंबाई 20 सेमी. से अधिक है। जबकि सामान्य भिंडी के पौधे की लंबाई 7 से 8 सेमी. होती है। नौटियाल ने बताया कि अनोखे भिंडी के पौधे में लगभग 150 भिंडियां लगती है। जिनका वजन छह किलोग्राम तक होता है। जबकि सामान्य भिंडे के पौधे में लगने वाली 10 से 15 भिंडियों का वजन 600 ग्राम तक ही होता है। उन्होंने बताया कि भिंडी के अध्ययन के संबंध में उन्होंने ई-मेल के जरिए विवि के विशेषज्ञों से संपर्क किया था। बीज का अध्ययन विवि के विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज राघव के निर्देशन में प्रभारी प्रो. डॉ. धीरेंद्र सिंह करेंगे।