25 Aug 2025, Mon

रघुवंशी हत्याकांड के गवाह के आवास पर फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस

देहरादून। जनपद पौडी के कोटद्वार क्षेत्र में बीती देर रात फायरिंग कर दहशत फैलाने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार बहुचर्चित रघुवंशी हत्याकांड के सरकारी गवाह योगम्बर नेगी उर्फ डब्बू के जीवानंदपुर स्थित घर पर अज्ञात बदमाशों द्वारा फायरिंग की गई, जिससे वहा कुछ समय के लिए अफरा-तफरा मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की गहनता से जांच की। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि योगंबर नेगी काफी समय से यहां निवासरत नहीं हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी ने बताया कि घटना रात 8.30 बजे की है। बाइक सवार दो बदमाशों ने रघुवंशी हत्याकांड के सरकारी गवाह योगम्बर उर्फ डब्बू के घर पर फायरिंग कर दहशत फैलाने का प्रयास किया है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की पहचान करने के प्रयास में जुटी हुई है। जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *