25 Aug 2025, Mon

लछमोली के पास कार नदी में गिरी, पत्नी की मौत, पति घायल  

देहरादून। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लछमोली के पास एक कार अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर नीचे अलकनंदा नदी किनारे जा गिरी। दुर्घटना में घायल पत्नी की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। जबकि पति का बेस अस्पताल श्रीनगर में उपचार चल रहा है।
बताया जा रहा है कि रविवार को दंपती दिल्ली से अपने गांव लुनेठ (पौड़ी) लौट रहे थे। शाम लगभग चार बजे बदरीनाथ हाईवे पर लछमोली से पहले उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई। कार लुढ़कर सीधे अलकनंदा नदी में जा गिरी। दुर्घटना की खबर पाते ही आसपास के लोगों ने तुरंत कीर्तिनगर और देवप्रयाग से बचाव दल बुलाया। घायलों को किसी तरह से सड़क तक लाया गया। तहसीलदार एसएस कठैत ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार में लुनेठ निवासी सुमन देव (52) पुत्र पीतांबर दत्त और परमेश्वरी देवी (50) पत्नी सुमन सवार थे। श्रीकोट पुलिस चैकी इंचार्ज महेश रावत ने बताया कि दोनों को उपचार के लिए बेस अस्पताल भेजा गया, लेकिन महिला ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया था। जबकि उसके पति का इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *