हैदराबाद रेप केसः एनकाउंटर को सीएम त्रिवेंद्र ने बताया सही
देहरादून। हैदराबाद में बहुचर्चित रेप कांड के आरोपियों का एनकाउंटर होने के बाद पुलिस की चैतरफा सराहना की जा रही है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी पुलिस कार्रवाई को उचित ठहराते हुए अपराधियों में वर्दी का डर जरूरी होने की बात कही है। हैदराबाद ही नहीं बल्कि देशभर में सोशल मीडिया के जरिए लोगों ने इस पर खुशी जताई है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी पुलिस की इस कार्रवाई को उचित ठहराया है। मुठभेड़ पर पूछे गए सवाल के बाद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कानून में इसको लेकर व्यवस्थाएं दी गई हैं और पुलिस पर यदि कोई हमला करता है तो पुलिस जवाब में कार्रवाई भी करती है। पुलिस की इस कार्रवाई को उचित ठहराया जाना चाहिए। इतना ही नहीं सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि अपराधियों में पुलिस और वर्दी का खौफ होना जरूरी है। साथ ही सज्जन लोगों को वर्दी में मित्र दिखना चाहिए। उन्हांेने कहा कि बदमाशों का हौसला जब पस्त होगा तभी आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगेगी।
उमा भारती ने की तेलंगाना पुलिस की तारीफ 
ऋषिकेश। साध्वी उमा भारती ने भी हैदराबाद एनकाउंटर को लेकर तेलंगाना पुलिस की तारीफ की है। साध्वी उमा भारती ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ब्रम्हपुरी में श्री राम तपस्थली आश्रम में रुकी हुई है।
अरोपियों के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद उमा भारती ने प्रेस वार्ता में कहा कि मैं उत्तराखंड हिमालय में गंगा किनारे हूं। महिला डॉक्टर के साथ इस घटना से मैं बहुत दुखी और क्षुब्ध थी। जिस घर की बेटी निर्दयता की शिकार होकर दुनिया से चली गई। उस परिवार का दुःख कभी कम नहीं होगा, किंतु उस बहन की आत्मा को शांति मिलेगी। मैं अब विश्वास कर सकती हूं कि दूसरे राज्यों के शासन में बैठे हुए लोग अपराधियों को तत्काल सबक सिखाने के रास्ते निकालेंगे। उन्हांेने कहा कि अपराधियों में पुलिस को खौफ होना जरूरी है। उमा भारती ने कहा कि देश में महिला अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसके लिए सख्त कानून बनाने की जरूरत है। उन्हांेने कहा कि हैदराबाद पुलिस ने जो किया वह सचमुच काबिले तारीफ है।
भाजपा-कांग्रेस विधायकों ने तेलंगाना पुलिस की सराहना
देहरादून। हैदराबाद में वेटनरी डॉक्टर के सामूहिक बलात्कार और हत्या कर जलाने के आरोपियों के पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने की घटना पर उत्तराखंड में भी खुशी भरी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। देहरादून में विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है और इसमें शामिल होने आए ज्यादातर विधायकों ने पार्टी लाइन से इतर इस घटना का स्वागत किया। भाजपा विधायक आदेश चैहान ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई होनी चाहिए। मैं तो कहता हूं कि जो भी बलात्कारी और हत्यारे हैं उन्हें एक कानून बनाकर बाहर निकाला जाए और बीच चैराहे पर लटकाकर फांसी दी जाए। यह पुलिस का बहुत सराहनीय काम है, ऐसी पुलिस को प्रोत्साहन देना चाहिए। कांग्रेस विधायक करण माहरा ने कहा कि यह सही है या गलत। यह तो जांच के बाद सामने आएगा लेकिन मैं इतना ही कहूंगा कि वह पुलिस की कस्टडी से भागने की कोशिश कर रहे होंगे या पुलिस पर हमला किया होगा तभी पुलिस ने ऐसा कदम उठाया होगा। क्योंकि दोषी हैं या नहीं यह तो जांच के बाद ही सामने आना है लेकिन पुलिस ने जो भी कार्रवाई की है सोच-समझ कर ही की होगी। और अगर अपराधी भागने की कोशिश कर रहे होंगे तो पुलिस के पास कोई चारा ही नहीं होगा, उन्हें यही करना चाहिए था। कांग्रेस विधायक हरीश धामी कि मैं उन तमाम पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं कि आज उन्होंने जो कदम उठाया है उसे कम से कम हमारी बहनों, बेटियों को हौसला आया है कि अब उनके रक्षक उनके साथ हैं। इस तरह के जितने अपराधी हैं उन्हें चैराहे पर लाकर गोली मारनी चाहिए। यही इनकी एक सजा है ताकि इस तरह की हरकत करने से पहले अपराधी दस बार सोचे कि हमारा परिणाम क्या होगा। बीजेपी विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि. जो कार्रवाई हुई है वह निश्चित तौर पर ठीक हुई है। जिस तरीके से वह घटना घटी थी मुझे लगता है कि पुलिस ने जो कार्रवाई की है मैं उसे सही ठहराता हूं, उचित समझता हूं। बीजेपी विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि यदि दोषी भाग रहे थे और पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया तो ठीक किया। बहुत ही गलत कार्य किया था उन दोषियों ने और पूरे देश की आंख खुलेगी।