16 Sep 2025, Tue
नैनीताल। बीते 20 मई से लापता चार्टन लाज निवासी एक व्यक्ति का शव बुधवार को यहां झील से बरामद किया गया। आज राहगीरों को एचडीएफसी बैंक मालरोड के सामने नैनी झील में एक शव उतराता देखा। जिसकी सूचना क्लाउड होटल मल्लीताल में कार्यरत सुनील कुमार द्वारा पुलिस को दी गई। मौके पर क्षेत्राधिकारी विजय थापा, एसएसआई बीएस मासीवाल, और एसआई दीपक बिष्ट के साथ मौके पर पहुंचे नाव चालकों की मदद से शव को बोट स्टैंड मल्लीताल निकाला गया। जहां उसके जमाई संदीप ने उसकी शिनाख्त किशन सिंह पुत्र रघुवीर सिंह निवासी न्यू चार्टन लॉज मल्लीताल हुई। क्षेत्राधिकारी विजय थापा ने बताया कि मृतक किशन 20 नवंबर से लापता था। जिसकी गुमशुदगी परिवार वालों ने 22 को कोतवाली मल्लीताल दर्ज कराई थी तब से उसकी खोजबीन जारी थी। मृतक की एक बेटी मोना व दामाद संदीप के साथ रहता था। उसकी अपनी पत्नी इंदिरा से काफी साल पूर्व तलाक हो चुका था। वह अपने बेटे अक्षय के साथ हल्द्वानी रहती है। भाई बहन का तो आपस में मिलना जुलना था। किशन के बड़े भाई रामपाल भी चाटन लॉज में रहते हैं खबर लिखे जाने तक पुलिस ने पंचनामा भर शव को पीएम के लिए भेज दिया था। इस मौके पर मल्लीताल कोतवाली से हेड कांस्टेबल मनोज जोशी, दिनेश देवेंद्र मेहता, होमगार्ड तारा सिंह मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *