देहरादून। देहरादून पुलिस ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की मूर्ति तोड़ने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। प्रेमनगर में अज्ञात युवकों ने बाबा साहेब की मूर्ति क्षतिग्रस्त कर दी थी, जिसके बाद पुलिस ने कुछ घंटों में ही मूर्ति को बदल दिया था। शनिवार को पुलिस ने मूर्ति तोड़ने के आरोप में तीन लोगों को पकड़ लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।