17 Sep 2025, Wed

फीस वृद्धि के विरोध में छात्रों ने मांगी भीख

देहरादून। अखिल भारतीय विघार्थी परिषद डीएवी इकाई द्वारा एच.एन.बी यूनिवर्सिटी द्वारा की गयी छात्रों की फीस वृद्धि के खिलाफ अपना आंदोलन तीसरे दिन भी जारी रखते हुए दर्शन लाल चैक से घंटाघर तक भीख मांग कर प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर डीएवी इकाई अध्यक्ष राहुल माही ने कहा कि यूनिवर्सिटी द्वारा लिये गये इस निर्णय से छात्रों पर आर्थिक दबाव पड़ रहा है। इस फैसले को यदि  एचएचबी वापस नहीं लेती तो विघार्थी परिषद आगे चलकर यूनिवर्सिटी का घेराव करेगी। इस मौके पर  डीएवी के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पारस गोयल, नगर विस्तारक नागेन्द्र बिष्ट, गीताजंलि पटवाल, दयाल बिष्ट, गौरव तोमर, सुनील डोभाल, हर्ष चैहान, विपिन भट्ट, सागर सोनकर, अक्षय, पवन आदि कई छात्र मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *