देहरादून। पुलिस ने गश्त के दौरान दो नशा तस्करों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की धारा के तहत मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार विकासनगर पुलिस दिवाली के मद्देनजर क्षेत्र में संदिग्धों की धरपकड़ के लिए गश्त कर रही थी। चूटी चैक खुशालपुर में तलाशी अभियान के दौरान दो संदिग्ध पुलिस को देखकर भागने लगे। जिस पर पुलिस कर्मियों ने उनको चारों ओर से घेरकर पकड़ लिया। आरोपियों की तलाशी लेने पर पुलिस ने आरोपियों से सत्रह ग्राम स्मैक बरामद किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपी इकबाल पुत्र मेहंदी हसन निवासी बडा रामपुर से दस ग्राम और सोहेल पुत्र फारुख निवासी खुशालपुर सात ग्राम स्मैक बरामद किया। एसओ सहसपुर पीडी भट्ट ने कहा कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।