30 Jun 2025, Mon

अशिक्षा, गदंगी, अहिंसा समाज से मिटाने का संकल्प लेंः मदन कौशिक

रीजनल आऊटरीच ब्यूरों ने भल्ला कालेज में महात्मा गांधी की जयंती पर शुरू किया पांच दिवसीय आयोजन
हरिद्वार। अपर महानिदेशक रीजनल आऊटरीच ब्यूरों के निर्देशन तथा प्रचार अधिकारी एन एस नयाल ,फील्ड आऊटरीच ब्यूरों पौड़ी के प्रचार अधिकारी लीलाधर पांडे के संयोजन में महात्मा गांधी की जयंती पर पांच दिवसीय कार्यक्रमो काआयोजन भल्ला इंटर कालेज में हुआ जिसमें ज्वालापुर इंटर कालेज, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, सेवा सदन इंटर कालेज के छात्र छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, मेयर अनीता शर्मा, रीजनल आऊटरीच ब्यूरो के अपर महानिदेशक एन के कौशल ने महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। एन सी सी, स्काउट, गाइड के साथ विभिन्न कालेजो के बच्चों ने देवपुरा चैक से भल्ला कालेज तक रैली निकाली जिसमें बच्चों ने लोगों को स्वच्छ भारत, पर्यावरण रक्षा का संदेश दिया।समारोह का शुभारम्भ करते हुए नगर विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि हमे बापू के सपनो का भारत बनाना है जिसमें अशिक्षा, गदंगी, अहिंसा का कोई स्थान न हो, उन्हों ने बच्चों से प्लास्टिक का प्रयोग न करने का अहवान करते हुए कहा कि हमे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छ भारत मिशन, स्वस्थ भारत जैसे अनेक महत्वकांक्षी योजनाओं को धरातल पर उतारना है।
‘धूमसू’ जौनसारी सांस्कृतिक दल ने कार्यक्रम में उत्तराखंड की संस्कृति को लोक गीतो, नृत्य के माध्यम से मंच पर साकार किया। समारोह में पहुँचे अतिथयो का स्वागत सुषमा जगवान, मैजर विनीता कुर्ल, महेश चंद, गोविंद कृपा सेवा समिति की अध्यक्ष अनीता वर्मा, अनिल शर्मा आदि ने किया। समारोह में, शहर के प्रसिद्ध स्वच्छता आग्रही स्वयं सेवक नरेश गिरी, प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा, भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी, उपाध्यक्ष नरेश शर्मा संजय वर्मा को विभाग की ओर से सम्मानित किया गया।रीजनल आऊटरीच ब्यूरों सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के इस कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए एन एस नयाल और लीलाधर पांडे ने बताया कि गांधी जयंती पर आयोजित इस कार्यक्रम का समापन 6 अक्टूबर को होगा, इस बीच प्रतिदिन शहर वासियों के लिए विभिन्न आयोजन किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *