देहरादून। कोरोना का संक्रमण जाने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को प्रदेश में कोरोना के 13 नए मामले दर्ज किए गए। हेल्थ बुलेटिन में भी संक्रमण दर 1.41 है। राज्य सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे में सर्वाधिक 11 व्यक्ति देहरादून में संक्रमित पाए गए। इसके अलावा टिहरी और ऊधमसिंह नगर में एक-एक मामला सामने आया है। इसके सापेक्ष महज दो व्यक्ति कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ हो पाए।प्रदेश में एक्टिव केस 117 है, हालांकि रिकवरी रेट अभी 96 प्रतिशत के ऊपर है। जिलाधिकारी देहरादून डा. आर राजेश कुमार ने बाहर से आने वाले पर्यटकों से अपील की है कि वह कोरोना संक्रमण की रोकथाम के नियमों का पालन करते रहें।
कोरोनाकाल के दौरान चिकित्सकों की सेवा सराहनीय रही है। बड़ी संख्या में चिकित्सकों ने समाज एवं राष्ट्र की सेवा करते हुए नागरिकों की जीवन रक्षा की है। यह बात प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के रुड़की सेवा केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान केंद्र प्रभारी बीके गीता द्वारा चिकित्सकों को सम्मानित करने के दौरान कही। रविवार को आयोजित कार्यक्रम में कोरोना काल में चिकित्सा सेवा के माध्यम से नागरिकों की जान बचाने पर दंत रोग विशेषज्ञ डा. प्रदीप रस्तोगी, फिजिशियन डा. आशीष गुप्ता, रेडियोलाजिस्ट डा. रुचि गुप्ता व डा. सपरा समेत चिकित्सा सेवा में लगे नर्स व अन्य स्टाफ को सम्मानित किया गया। इस मौके पर डा. प्रदीप रस्तोगी ने कहा कि ब्रह्माकुमारी द्वारा सिखाये जा रहे राजयोग के अभ्यास से मन, बुद्धि जहां शांत रहती है वहीं शरीर भी स्वस्थ रहता है। उन्होंने परमात्म चिंतन से स्थिर मन का राज भी बताया, साथ ही ब्रह्माकुमारीज के मेडिकल विंग में हुए अनुभव भी सुनाए।