देहरादून। उत्तराखंड में अवैध रूप से निवासरत लोगों का मर्यादा अभियान के अंतर्गत सत्यापन का कार्य जारी है। प्रदेश में चल रहे सत्यापन अभियान के अन्तर्गत पुलिस विभाग की ओर से 33,116 व्यक्तियों का सत्यापन किया जा चुका है। सत्यापन की इस कार्रवाई में अब तक 1547 व्यक्ति संदिग्ध पाए गए हैं। इनमें से 1491 के खिलाफ पुलिस एक्ट व 56 के खिलाफ अन्य धाराओं में कार्रवाई की गई है।
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि चार धाम यात्रा व कानून व्यवस्था के मद्देनजर 10 साल से उत्तराखंड में कार्यरत और निवास कर रहे रेहड़ी व ठेली लगाने वालों और किरायेदारों का भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है। 21 अप्रैल से शुरू किए गए अभियान के तहत अब तक प्रदेश में कुल 33116 व्यक्तियों का भौतिक सत्यापन किया जा चुका है।
डीजीपी ने बताया कि तीर्थ स्थलों की मर्यादा और पर्यटक स्थलों पर स्वच्छता बनी रहे, इसके लिए उत्तराखंड पुलिस की ओर से 21 अप्रैल से प्रदेश में ‘आपरेशन मर्यादा’ शुरू किया गया है।