3 Jul 2025, Thu

पर्वतीय समाज के विरुद्ध की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में यूकेडी मुखर

देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल ने आज देहरादून महानगर में चोटीवाला होटल के मालिक राम कुमार द्वारा पर्वतीय समाज के विरुद्ध की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड को द्वारा जिलाधिकारी देहरादून के माध्यम से महानगर अध्यक्ष देहरादून दीपक रावत की अध्यक्षता में एक ज्ञापन दिया गया जिसमें दीपक रावत  ने कहा कि चोटीवाला होटल के मालिक राजकुमार ने संपूर्ण पहाड़ी समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गयी, जिसकी उत्तराखंड क्रांति दल ने प्राथमिक सूचना दर्ज करा दी है l इसने उत्तराखंड आंदोलनकारियों और आंदोलनकारी महिलाओं के विषय में अत्यंत आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया है। राजकुमार द्वारा रामपुर तिराहा कांड में शहीद हुए आंदोलनकारियों और रामपुर तिराहा कांड में अपमानित हुई महिलाओं को निम्न स्तर की भाषा का प्रयोग कर भद्दी -भद्दी गालियां दी गई , जो महिला आंदोलनकारियों का अपमान ही नहीं अपितु उत्तराखंड की समस्त मातृशक्ति का अपमान है l कार्यकारी महानगर अध्यक्ष किरण रावत द्वारा कहा गया कि गालियों एवं टिप्पणियों का संज्ञान जांच अधिकारी गवाहों के बयान के आधार पर जांच रिपोर्ट तैयार कर अपनी जांच रिपोर्ट में सम्मिलित कर सकते हैं l क्योंकि उन शब्दों का उल्लेख किया जाना उचित प्रतीत नहीं होता है l इतने अभद्र भाषा का प्रयोग प्राथमिक सूचना में भी दर्ज नहीं हो पाएगा l इस प्रकार से अपमानित करने वाली भाषा से राजकुमार की विकृत मानसिकता उजागर होती है l राजकुमार द्वारा संपूर्ण पर्वतीय समाज को इंगित कर गाली गलौज करना राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में आता है l इस प्रकार की अभद्र टिप्पणी से संपूर्ण पहाड़ी क्षेत्र के लोगों की तथा समस्त उत्तराखंडी मातृशक्ति की भावनाएं आहत हुई है l जिससे कि समाज में विद्रोह होने की प्रबल संभावना विद्यमान है l महानगर महामंत्री मीनाक्षी सिंह द्वारा कहा गया कि इस संवेदनशील विषय पर राजकुमार को तत्काल राष्ट्रद्रोह की धारा बढ़ाकर गिरफ्तार किया जाना अत्यंत आवश्यक है l अन्यथा उत्तराखंड क्रांति दल उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय का घेराव करने को बाध्य होगा l ज्ञापन में केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र कुकरेती जी, वरिष्ठ आंदोलनकारी लता पथ हुसैन ,केंद्रीय महामंत्री जय प्रकाश उपाध्याय जी केंद्रीय सचिव अशोक नेगी जी, महानगर प्रवक्ता अभिषेक बहुगुणा जी, विवेक ,बलवीर चौहान, कैलाश थपलियाल ,सुरेंद्र रावत ,मोहन सिंह भंडारी ,शकुंतला रावत, नीलम रावत, पूजा मैहर आदि उपस्थित थे l

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *