देहरादून। उत्तराखंड में सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है और पांच बजे तक 59.37 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकारों का प्रयोग कर चुके हैं ।
प्रदेश के निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, सुबह आठ बजे मतदान शुरू होने के बाद 13 जिलों में पांच बजे तक 59.37 प्रतिशत लोग अपने मत डाल चुके हैं ।
प्रदेश में सभी 8624 मतदान केंद्रों पर सुबह से ही कतारें देखी गयीं और दिन चढ़ने के साथ ही मतदाताओं की संख्या में इजाफा हो रहा है । प्रदेश में नौ बजे तक केवल 5.15 फीसदी और 11 बजे तक 18.97 फीसदी लोगों ने मतदान किया था ।
कपकोट विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र में 100 वर्षीय नारायण सिंह ने मतदान किया जहां जिला प्रशासन ने शॉल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया । इसके अलावा, कई मतदान केंद्रों पर गर्भवती स्त्रियां और दिव्यांगजन डोली में बैठकर मतदान के लिए पहुंचे। उत्तराखंड के राज्यपाल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और रमेश पोखरियाल निशंक, आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कर्नल (सेवानिवृत्त) अजय कोठियाल, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, योग गुरू रामदेव आदि सबसे पहले मतदान करने वालों में शामिल रहे। धामी के साथ उनके निर्वाचन क्षेत्र के तराई नगला मतदान केंद्र पर पत्नी गीता और मां विशना देवी भी मत डालने आयीं ।
मतदान केंद्र से बाहर आने के बाद अपनी उंगली पर लगी स्याही दिखाते हुए मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता से लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की।