देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है। विगत दिनों की तरह आज भी कोरोना संक्रमण का आंकड़ा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में शनिवार को 4759 कोरोना के नये मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 07 मरीजों की इस दौरान मौत भी हुई है, इनमें एक एम्स अस्पताल, 4 महंत इंद्रेश अस्पताल, एक सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में जबकि एक रोगी की मौत हिमालयन अस्पताल में हुई है। इसके साथ ही अब प्रदेश में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़कर 396674 तक पहुंच गई है। अभी तक प्रदेश में कोरोना के 352076 रोगी स्वस्थ्य हो चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज भी सबसे अधिक कोरोना  मामले देहरादून में आए। रिपोर्ट के अनुसार देहरादून में 1802, हरिद्वार में 607, नैनीताल में 565, अल्मोड़ा में 143, बागेश्वर में 120, चमोली में 243, चम्पावत में 112, पौड़ी में 259, पिथौरागढ़ में 176, रुद्रप्रयाग में 159, टिहरी में 108, ऊधमसिंह नगर में 395 एवं उत्तरकाशी में 70 नए मामले आये।