देहरादून। आम आदमी पार्टी (आप) ने उत्तराखंड आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर शुक्रवार को पहली सूची जारी कर दी है। भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस जैसे राष्ट्रीय दलों को पीछे छोड़कर आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों की सूची जा कर बाजी मार ली है। इस सूची में 24 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गयी है। आप के सीएम उम्मीद्वार कर्नल अजय कोठियाल को गंगोत्री से मैदान में उतारा गया है। आप कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष दीपक बाली काशीपुर का उम्मीदवार बनाया गया है।

आप की पहली लिस्ट में गंगोत्री से कर्नल अजय कोठियाल के अलावा कपकोट से भूपेश उपाध्याय, बागेश्वर से बसंत कुमार, सल्ट से सुरेश सिंह बिष्ट, सोमेश्वर से हरीश आर्य, अल्मोड़ा से अमित जोशी, लोहघाट से राजेश बिष्ठ, चंपावत से मदन मेहेर, हल्द्वानी से समित टिक्कू, रामनगर से शिशुपाल सिंह रावत, जसपुर से डॉक्टर युनुस चौधरी, काशीपुर से दीपक बाली, सीतारगंज से अजय जायसवाल, घनसाली से विजय शाह, विकासनगर से प्रवीण बंसल, राजपुर रोड से डिंपल सिंह को टिकट दिया गया है। इसके अलावा ऋषिकेश से डॉक्टर राजे नेगी, बीएचईएल रानीपुर से प्रशांत राय, भगवानपुर से प्रेम सिंह, पिरान कलियर से शादाब आलम, मंगलौर से नवनीत राठी, हरिद्वार ग्रामीण से नरेश शर्मा, पौड़ी से मनोहर लाल पहाड़ी और चौबट्टाखाल से दिगमोहन नेगी को प्रत्याशी बनाया गया है।