देहरादून। आखिरकार उत्तराखंड में ग्राम प्रधानों के मानदेय में सरकार ने बढ़ोत्तरी का शासनादेश जारी कर दिया। बुधवार को पंचायती राज सचिव नितेश झा ने शासनादेश जारी किया है। ग्राम प्रधानों के मानदेय को 1500 रुपए प्रतिमाह से बढ़ाकर रूo 3500 प्रतिमाह की बढ़ोत्तरी की गयी है।
सचिव नितेश कुमार झा ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र जारी कर इस बाबत कार्यवाही अमल में लाने के लिए कहा है। बता दें कि ग्राम प्रधान लंबे समय से मानदेय बढ़ाने को लेकर सरकार से कई बार मांग कर चुके हैं। शासनादेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि वर्तमान में ग्राम प्रधानों को दिया जा रहा मानदेय पंचायतों को दी जा रही राज्य वित्त आयोग की धनराशि से दिया जाता है। इसमें स्पष्ट कहा गया है कि वेतन बढ़ोतरी के लिए अलग से कोई धनराशि आवंटित नहीं की जाएगी। बल्कि ग्राम प्रधानों के मानदेय में वृद्धि के लिए अतिरिक्त धनराशि की व्यवस्था भी राज्य वित्त आयोग की ओर से पंचायतों को दी जाने वाली निधि से ही की जाएगी।