चमोली। उत्तराखंड में शनिवार को प्रातःकाल 5:59 बजे चमोली जिले के जोशीमठ तथा कर्णप्रयाग में तेज भूकम्प के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र जोशीमठ बताया जा रहा है। जबकि भूकंप की तीव्रता 4.7 आंकी गयी। भूकम्प आने से लोग दहशत में है। भूकंप के कारण जानमाल के नुकसान की अभी कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन भूकंप के जोरदार झटके से चमोली के लोग भयभीत हैं।