18 Oct 2025, Sat

राष्ट्रीय खेल दिवस पर नीरज चोपड़ा ग्लोरी क्रास कंट्री रन का आयोजन

देहरादून। खेल विभाग और उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ की ओर से राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित  ‘नीरज चोपड़ा ग्लोरी क्रास कंट्री रन’ को मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गांधी पार्क से फ्लैग ऑफ किया। मुख्यमंत्री ने स्वयं भी इसमें जाॅगिंग करते हुए प्रतिभाग किया और हाॅकी खिलाडी मेजर ध्यानचंद का स्मरण करते हुए खेल दिवस की बधाई दी।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस प्रकार की नई खेल नीति लाएगी जिसमें खिलाड़ियों को तैयारी के लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं रहेगी एवं उन्हें आगे बढने के पूरे अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि जीवन के हर क्षेत्र में भी हममें स्पोर्ट्समैन शिप होनी चाहिये, जीवन में भी खेल की तरह कभी आगे बढते हैं कभी पीछे हटते हैं परन्तु अगर हम ठान लें और संकल्प लेकर प्रयास करें तो सफलता जरूर मिलती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दिनों ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन हम सभी को गौरवान्वित करने वाला रहा है। खेल भावना सर्वोपरि है। जीवन के हर क्षेत्र में स्पोर्ट्समैनशिप होनी चाहिए। जीवन में भी खेल की तरह कभी आगे बढ़ते हैं कभी पीछे हटते हैं। जीवन में बहुत से अभावों का सामना करना पड़ता है। लेकिन अगर हम ठान लें और संकल्प लेकर प्रयास करें तो सफलता जरूर मिलती है। मेहनत करने से मंजिल मिलती है। अगर संकल्प लिया है तो दूसरे विकल्प के बारे में नहीं सोचना चाहिए। मन में उत्साह होना चाहिए। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, विधायक खजानदास, मेयर सुनील उनियाल गामा, खेल विभाग के अधिकारी, खिलाड़ी और खेल प्रेमी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *