देहरादून। देहरादून ऋषिकेश मार्ग पर स्थित रानीपोखरी पुल भारी बारिश के कारण धराशाई हो गया। रानीपोखरी एयरपोर्ट के पास जाखन नदी का पुल अचानक टूट गया। घटना में चार वाहन नदी के बीच में फंसे हुए हैं। सूचना मिलते ही देहरादून के जिलाधिकारी मौके पर पहुंचने वाले हैं। पुल के टूटने से डोईवाला और ऋषिकेश की ओर लंबा वाहनों का जाम लग गया है। ऋषिकेश का संपर्क भी देहरादून से टूट गया है। पुलिस ने व्यवस्था को संभालते हुए देहरादून से आने वाले वाहनों को बाईपास रोड पर डायवर्ट किया है। अचानक पुल के टूटने से वाहनों को तो नुकसान पहुंचा है। लेकिन जान का नुकसान नहीं हुआ, यह गनीमत वाली बात है। बताया जा रहा है कि भारी बारिश होने की वजह से पुल का पिल्लर बैठ गया। जिसकी वजह से पुल टूटने की घटना हुई है।
वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग 58 को मलेथा से तपोवन तक पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है। जिलाधिकारी टिहरी ने इस आशय का आदेश जारी किया है।