मुम्बई। सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12 Grand Finale) का ग्रैंड फिनाले रविवार को संपन्न हुआ। पवनदीप राजन इंडियन आइडल 12 के विनर बन गए हैं।
इस फिनाले में पवनदीप राजन की कड़ी टक्कर अरुणिता कांजीलाल, मोहम्मद दानिश, शनमुख प्रिया, निहाल तारो और सायली कांबले से थी। जज विशाल डडलानी शो फिनाले में आए हैं उन्होंने कहा कि जब मैंने पहली बार आपको सुना था तो तभी लग गया था कि ये एक स्टार परफॉर्मर है।
पवनदीप राजन के इंडियन आइडल विनर बनने से उत्तराखंड में खुशी की लहर है। चारों तरफ शुभकामनाओं का ताता लगा हुआ है। प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर सभी राजनेताओं ने अमनदीप को इंडियन आइडल का विनर बनने पर शुभकामनाएं दी है।
बता दें कि शो में शनमुख प्रिया छठे नंबर पर रहीं। उनके बाद पांचवें पर निहाल टोरो हैं। मोहम्मद दानिश चौथे नंबर पर, सायली कांबले सेकंड रनरअप बनीं और अरुणिता जीत से सिर्फ एक कदम दूर फर्स्ट रनरअप बन पाईं। दूसरी ओर पवनदीप की जीत पर उनकी ऑडियंस में बैठी उनकी मां काफी भावुक हो गईं। बता दें कि पवनदीप को अब ‘इंडियन आइडल 12’ की ट्रॉफी के अलावा स्वीफ्ट कार और 25 लाख रुपये भी ईनाम के तौर पर मिल रहे हैं।