देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार ने अगले 3 दिन प्रदेश के शासकीय कार्यालयों को बंद करने का निर्णय लिया है। सचिव डॉ पंकज पांडे ने यह आदेश जारी किया है। सभी शासकीय कार्यालयों को 29 व 30 अप्रैल तथा 01 मई को बंद रखे जायेंगे। समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी मुख्यालय में उपस्थित रहेंगे तथा अपने मोबाइल स्विच ऑन रखेंगे। आवश्यकता पड़ने पर कार्यालय बुलाया जा सकता है।