देहरादून। उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से राज्य के समस्त जनपदों/ध्वाहिनियों के प्रभारियो के साथ कोरोना से सम्बन्धित बैठक की गई। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर विचार विमर्श के बाद निम्न महत्त्वपूर्ण निर्देश दिये गयेः-
➡ प्रदेश के विभिन्न जनपदों में लगने वाले कोरोना कर्फ्यू को सख्ती से पालन कराया जाय परन्तु इस दौरान मानवीय पहलू का भी ध्यान रखा जाय।
➡ समस्त जनपद प्रभारी कोरोना कर्फ्यू के दौरान स्वयं जनपद में भीड नियंत्रण एवं ड्यूटियों का परीक्षण करेंगें।
➡ भीड नियंत्रण हेतु जिन स्थानों पर बैरियर लगाने की जरूरत है वहां पर बैरियर लगाकर नियंत्रण की कार्यवाही की जाए।
➡ समस्त प्रभारी अपने-अपने जनपदों में होने वाले कार्यों को सोशल मीडिया पर प्रसारित करेंगे साथ ही उस पर नजर भी रखेंगें ताकि जनता में से किसी व्यक्ति को होने वाली किसी भी परेशानी का तुरन्त उत्तर एवं सहायता दी जा सके।
➡ आक्सीजन या कारोना से सम्बन्घित दवाईयों की कालाबजारी करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाए।
➡ जनता को सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से यह अवगत कराया जाय कि लाकडाउन के दौरान होम डिलीवरी की सुविधा जारी रहेगी।
➡ अगर किसी व्यक्ति का बिना मास्क के चालान किया जाता है तो उसे अपनी ओर से 04 मास्क दिये जाए।