देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। हालात बेहद नाजुक बन गए हैं। राज्य में 5000 के करीब नए कोरोना मरीज मिलने के बाद खतरे की घंटी बजने लग गई है। बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 4807 नए कोरोना के मरीज मिले। वही पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 34 लोगों की मौत हुई जबकि प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा के 134012 हो गया है। 894 स्वस्थ हुए है। प्रदेश में मरीजों की संख्या 24893 है। प्रदेश में रिकवरी दर 78% है। प्रदेश में अभी 36992 लोगों की रिपोर्ट आने बाकी है, अगर इस रिपोर्ट 20 फीसदी लोग पॉजिटिव पाये जाते हैं, तो हालत बहुत खराब हो जाएंगे।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार सबसे अधिक कोरोना संक्रमित 1876 देहरादून में मिले। वहीं, हरिद्वार में 786 ,नैनीताल में 818 ,पौड़ी गढ़वाल में 217, टिहरी गढ़वाल में 185, उधम सिंह नगर में 602, पिथौरागढ़ में 18, रुद्रप्रयाग में 52, उत्तरकाशी में 75 ,चंपावत में 10, चमोली में 61, बागेश्वर में 8 तथा अल्मोड़ा में 99 कोरोना के मरीज मिले।