हरिद्वार। हरिद्वार महाकुंभ में कोरोना पर आस्था भारी नजर आ रही है सोमवती अमावस्या के अवसर पर होने वाले शाही स्नान में अब तक 9 लाख श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। नागा साधुओं द्वारा शोभायात्रा निकाली गई है लंबी लंबी कतारों में श्रद्धालु गंगा में स्नान करने के लिए आ रहे हैं। आज दूसरा शाही स्नान है। कुंभ में विराट भारत के दर्शन हो रहे हैं।
आज सुबह से ही अखाड़ा पर से जुड़े नागा साधु तथा संतो ने कुंभ में डुबकी लगाई इस समय इस अवसर पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गये।
विधानसभा अध्यक्ष ने सपरिवार लगाई गंगा में डुबकी
ऋषिकेश । महाकुंभ में सोमवती, चैत्र अमावस्या के शाही स्नान पर आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सपरिवार हरकी पैड़ी पर गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने गंगा मैया से प्रदेश वासियों के सुख-समृद्धि की कामना करते हुए सभी के स्वस्थ जीवन की कामना की है।
शाही स्नान के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने हरकी पैड़ी पहुंच कर पूजा अर्चना की, गंगा में डुबकी लगाई।इससे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने जूना अखाड़ा, निरंजनी अखाड़ा, श्री पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़ा, श्री पंचायती नया उदासी अखाड़ा सहित विभिन्न अखाड़ों में पहुंचकर महामंडलेश्वरों से आशीर्वाद प्राप्त किया।कुंभ स्नान के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने शाही अखाड़ों की पेशवाई के भी दर्शन किए।