30 Jun 2025, Mon

हरिद्वार/देहरादून। हरिद्वार में बरसों बाद आने वाला महाकुंभ की औपचारिक रूप से शुरुआत हो गई है। हरिद्वार में पर्यावरण समिति महाकुंभ की ओर से आयोजित ‘भारतीय परंपरा में पर्यावरण’ विषय पर कार्यक्रम को  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत चार अप्रैल को सम्बोधित करेंगे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत चार और पांच अप्रैल को हरिद्वार के प्रवास पर रहेंगे। जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम की अध्यक्षता पर्यावरण समिति महाकुंभ के अध्यक्ष व देश संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. चिन्मय पंडया करेंगे। कार्यक्रम का समय शाम सात बजे निर्धारित किया गया है। यह कार्यक्रम दिव्य प्रेम सेवा मिशन आश्रम चंडीघाट पर आयोजित किया जाएगी, जिसमें कई गणमान्य लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। इसके अलावा मोहन भागवत अपने प्रवास के दौरान सतनाम साक्षी घाट, स्वामी सर्वानंद घाट और अमरापुर घाट का लोकार्पण करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *