देहरादून। त्रिवेंद्र सरकार के कार्यकाल में नियुक्त किए गए दायित्वधारियों को हटा गया है। मुख्य सचिव ओम प्रकाश की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि वर्ष 2017 से विभिन्न विभागों में परिषदों निगमों एवं प्राधिकरण में नियुक्त किए गए दायित्वधारियों को को तत्काल प्रभाव से हटाया जा रहा है। संवैधानिक पदों पर तैनात महानुभाव को उनके निर्धारित कार्यकाल के बाद ही हटाया जाएगा।
तीरथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद यह आशंका जताई जा रही थी कि त्रिवेंद्र सिंह के कार्यकाल में बने दायित्वधारियों को हटाया जा सकता है। त्रिवेंद्र सिंह ने बड़ी संख्या में अपने समर्थकों को विभिन्न विभागों में दायित्वधारी बनाया था, जिसको लेकर कई बार विरोध के स्वर भी उजागर हुए थे। अब देखना यह है कि तीरथ सिंह रावत इन विभागों में किन-किन कार्यकर्ताओं और नेताओं को जगह देते हैं।