देहरादून। प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी उत्तराखंड राजभवन में बसंतोत्सव के अवसर पर पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। उत्तराखंड के राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने शनिवार को राजभवन के प्रागंण में बसन्तोत्सव-2021 का शुभारंभ किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए आम जनमानस को भी प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। यह बसन्तोत्सव लोगों को प्रकृति से जुड़ने का भी संदेश देता है।
उन्होंने प्रदर्शनी में लगे स्टालों का निरीक्षण किया। साथ ही डाक एवं तार विभाग द्वारा जारी किये गये डाक कवर का विमोचन भी किया। उन्होंने पेन्टिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले 135 बच्चों को जूट बैग एवं कैप वितरित किये। कार्यक्रम में कबीना मंत्री सतपाल महाराज एवं सुबोध उनियाल भी मौजूद रहे।