14 Mar 2025, Fri

कुछ लोग अस्थिरता पैदा करना चाहते हैं एवं भ्रम फैलाने का कार्य कर रहेः सीएम

भराड़ीसैंण (चमोली)। जनपद चमोली में गैरसैंण के समीप दिवालीखाल में घाट विकासखण्ड के लोगों द्वारा सड़क चौड़ीकरण को लेकर किये जा रहे प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों व पुलिस प्रशासन के बीच घटित घटना की मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मजिस्ट्रेटी जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में जो भी दोषी है उसका संज्ञान लिया जायेगा और यदि कोई निर्दोष है, तो उस पर कोई कार्रवाई नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि सभी ब्लाक मुख्यालयों जहां ट्रैफिक कम है, उनको डेढ़ लेन से जोड़ने एवं अधिक ट्रैफिक वाले जनपदों को डबल लेन से जोड़ने की घोषणा पिछले माह अल्मोड़ा में की गई थी। चमोली जनपद भ्रमण के दौरान भी यह बात कही गई थी। लेकिन कुछ लोग अस्थिरता पैदा करना चाहते हैं एवं भ्रम फैलाने का कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से सरकार के खिलाफ भ्रम फैलाया जा रहा है तथा कुछ लोग सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं।

लाठीचार्ज के विरोध में विपक्ष का सदन से वॉकआउट

उत्तराखंड विधानसभा सत्र में आज दूसरे दिन विपक्ष के तेवर तल्ख दिखे। सोमवार को आंदोलनकारियों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर आज सत्र में जोरदार हंगामा हुआ। वहीं, लाठीचार्ज के विरोध में विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया। उसके बाद कांग्रेस नेता विधानसभा भवन के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। विपक्ष ने प्रश्नकाल में मंत्री यशपाल आर्य और सतपाल महाराज विभागों के प्रश्नों पर सरकार को घेरा। वहीं, सदन में मंहगाई, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था को लेकर भी मुद्दा उठाया गया। इसके साथ ही राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *