चमोली। चमोली जनपद के तपोवन एवं बिष्णु गाड परियोजना में फंसे लोगों को निकालने का काम जारी है। रेस्क्यू ऑपरेशन में एसडीआरएफ, एनडीआरएफ तथा आइटीबीपी के जवान सहित सेना के जवान लगे हुए हैं। जेसीबी की मदद से टनल को खोलने का काम चल रहा है। यह टनल लगभग 1800 मीटर लंबी है, जिसके दोनों ओर से मलवा भर चुका है। रातभर टनल से मलवा हटाने का काम जारी है। रेस्क्यू टीम टनल में जाने का प्रयास कर रही है। दलदल होने के कारण लकड़ियों के सहारे अंदर जाने का प्रयास किया जा रहा है। जेसीबी की मदद से टनल के अंदर पहुंच कर रास्ता खोलने का प्रयास किया जा रहा है। अब तक कुल 15 व्यक्तियों को रेस्क्यू किया गया है एवं 14 शव अलग-अलग स्थानों से बरामद किये गये हैं। राहत की बात यह है कि मौसम साफ है, जिसके कारण कोई समस्या नहीं हो रही है।