1 Aug 2025, Fri

देहरादून। रविवार को जोशीमठ के करीब ग्लेशिर टूटने के साथ ही बांध के क्षतिग्रस्त होने के कारण अलकनन्दा में पानी एवम मलवे का तीव्र बहाव है। पानी का बहाव कम होता जा रहा है।  चमोली में पानी का बहाव सामान्य दिख रहा है।  एसडीआरएफ ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। बताया जा रहा है कि ऋषि गंगा प्रोजेक्ट में काम करने वाले लगभग डेढ़ सौ से लेकर 200 लोग अभी लापता हैं। इन सब के बह जानेे कीआशंका जताई जा रही है।  वहीं मुख्यमंत्री घटनास्थल की ओर जा रहे है। केंद्रीय गृह मंत्री मंत्री  अमित शाह ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से फोन पर बात की। वहीं केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सावधान रहने की अपील की है।

● SDRF की सभी टीमें को अलर्ट किया गया है

●सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्म से लोगों से नदी किनारे से हटने की सूचना लगातार प्रेषित की जा रही है

●रेस्कयू हेतु हेलीकॉप्टर की सहायता भी ली जा रही है

●किसी भी प्रकार की सहायता के लिए निम्न नम्बरो पर कॉल करें—

+911352410197
+911352412197
+919456596190

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *