देहरादून। चमोली जिले के जोशीमठ स्थित धौलीगंगा नदी में अचानक बाढ़ आ गई है। राज्य सरकार ने जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग को इस आपदा से निपटने के आदेश दिए हैं। इस आपदा को देखते हुए चमोली जिले और सभी नदियों के किनारों के रहवासी स्थलों के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है। सरकार ऐहतियातन सभी जरूरी कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें। साथ ही उन्होंने गंगा और अलकनंदा नदी के किनारे हरिद्वार तक के निवासियों से अनुरोध किया है कि वे सावधान और सतर्क रहें।