नई दिल्ली। राष्ट्रीय रंगशाला नई दिल्ली में आयोजित समारोह में उत्तराखंड की ओर से झांकी का प्रदर्शन किया गया। केदारखंड नाम की यह झांकी आकर्षण का प्रमुख केंद्र रही। उत्तराखंड राज्य के कलाकारों ने पारंपरिक वेशभूषा में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जिसे लोगों की ओर से खूब सराहा गया।
बता दें कि उत्तराखंड की झांकी में सूचना विभाग के उपनिदेशक श्री केएस चैहान के नेतृत्व में 12 कलाकार गणतंत्र दिवस परेड में उत्तराखंड की झांकी में भाग ले रहे हैं। श्री चौहान ने बताया कि राजपथ पर इस बार उत्तराखंड की झांकी केदारखंड सबके लिए आकर्षण का केंद्र रहेगी।