16 Sep 2025, Tue

विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

देहरादून। शहीद दुर्गा मल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के आंतरिक सेल के द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून की श्रीमती नेहा कुशवाहा सिविल जज सीडी /सचिव उपस्थित हुई । यह आयोजन युवा दिवस के रूप में मनाया गया। इस कार्यक्रम में अग्रणी विकास समिति का सहभाग भी हुआ। कार्यक्रम में अपना वक्तव्य देते हुए एडवोकेट श्री मनोहर सिंह सैनी ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा हितों के लिए अनेकों कानून है जिनकी जानकारी महाविद्यालय में समय-समय पर उपलब्ध कराई जाती है, इस प्रकार की समस्याएं आने पर किस प्रकार से किस प्रकार से विधिक परामर्श लिया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि वह महाविद्यालय में विधिक सहायता के लिए हमेशा तत्पर हैं। अग्रणी विकास समिति के अध्यक्ष श्री अवनीश मल्हासी ने क्रांतिकारियों को स्मरण किया व बताया कि महिलाओं के बिना कोई भी स्वतंत्रता संग्राम सफल नहीं हो सकता था। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में दुर्गा भाभी के योगदान का महत्व छात्र छात्राओं को बताया। एडवोकेट भव्य चमोला ने साइबर क्राइम पर विस्तृत जानकारी दी। युवा नेता एवं महाविद्यालय के पूर्व द्दात्र मोहित उनियाल ने छात्र छात्राओं को उनके अधिकारों के प्रति विस्तृत जानकारी प्रदान की। अपने अध्यक्षीय उदबोधन में सिविल जज श्रीमती नेहा कुशवाहा ने जो कि जिला विधि प्राधिकरण की सचिव भी हैं उन्होंने विधिक प्राधिकरण के गठन जैसे राष्ट्रीय स्तर पर, प्रादेशिक स्तर पर, व जिला स्तर पर किस प्रकार गठन होता है यह बताया। उन्होंने बहुत बारीकी से महिलाओं से संबंधित कानूनों पर प्रकाश डाला । उन्होंने बालिक – नाबालिगों के लिए कानून ,घरेलू हिंसा इत्यादि पर प्रकाश डाला।
उन्होने कहा कि जिले की पैरा लीगल वालंटियर के सहायता हमने 2500 प्रकरणों का निस्तारण किया। उन्होंने पोस्को कानून पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा लिए गए प्रावधानों पर प्रकाश डाला। साइबर क्राइम के बारे में उन्होंने छात्र-छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डीसी नैनवाल ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया व आश्वस्त किया कि महाविद्यालय सदैव नियमों का पालन करता आया है व छात्र छात्राओं द्वारा कानूनी जागरूकता समय समय पर दी जाती है। कार्यक्रम में (Internal Cell) आंतरिक प्रकोष्ठ की संयोजक प्रोफेसर संतोष वर्मा एवं सदस्य डॉ दीपा शर्मा, डॉक्टर अंजली वर्मा,डॉक्टर बल्लरी कुकरेती, डॉक्टर पल्लवी मिश्रा, डॉक्टर नीलू कुमारी ,डा० वन्दना गौड़,डा०पूनम पांडे, प्रोफ़ेसर एस पी सती, डॉ आर एस रावत,प्रो०एमएस रावत, मीडिया प्रभारी डा० एसके कुडियाल,डा० नवीन नैथानी,डा० आशा रोंगाली,डा० कन्चनलता सिन्हा, डा० रेखा नोटियाल,डा०अनिल भट्ट,डा० प्रमोद पंत,डा० नूर हसन,डा०एनडीशुक्ला,डा० प्रतिभा बलूनी,डा० एस० एस० बलूड़ी इत्यादि उपस्थित थे। छात्र-छात्राओं में लगभग 150 छात्र-छात्राएं ने कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए प्रतिभाग किया जिसमें मुख्य रुप से एनएसएस एवं एनसीसी के स्वयंसेवी तथा प्रियंका रावत, सोनाली,स्वाति पुण्डीर,राखी नौटियाल, निकिता रावत, मोनिका नेनी, पूर्णिमा गोदियाल, मानसी उनियाल, विवेक थापा, आंचल पुंडीर एवं जसप्रीत कौर उपस्थित थे इसके अतिरिक्त डोईवाला क्षेत्र से पैरा लीगल वालंटियर भी सम्मिलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *