23 Aug 2025, Sat

आप’ के पूर्व प्रत्याशी की गोली मारकर हत्या

नई दिल्ली (हि.स.)। बाहरी उत्तरी जिले के नरेला थानाक्षेत्र इलाके में रविवार सुबह कार सवार बदमाशों ने आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व प्रत्याशी वीरेन्द्र मान उर्फ काले की गोली मारकर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर फरार आरोपितों की तलाश में जुटी है।
नरेला थानाक्षेत्र इलाके में रविवार सुबह कार सवार बदमाशों ने पूर्व प्रत्याशी वीरेन्द्र मान पर अंधाधुंध फायरिंग की। सूचना मिलते ही डीसीपी गौरव शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और खून से लथपथ हालत में उसको नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना में काल को चार गोलियां लगी थीं। पुलिस सूत्रों के अनुसार बदमाशों ने करीब 25 से 30 राउंड गोलियां चलाई है।
डीसीपी गौरव शर्मा के अनुसार रविवार सुबह करीब 10.55 बजे सूचना मिली थी कि नरेला इलाके में आप पार्टी के पूर्व प्रत्याशी को कार सवार बदमाशों ने गोली मार दी है। मृतक के खिलाफ नरेला इंड्रस्टियल थाने 13 मुकदमें पंजीकृत हैं।
डीसीपी के अनुसार शुरुआती जांच में पता चला है कि आपसी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर बदमाशों की तलाश में जुटी है।
हिन्दुस्थान समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *