देहरादून। डाॅ.रघुनंदन सिंह टोलिया प्रशासनिक अकादमी के निदेशक और कुमाऊं के पूर्व कमिश्नर राजीव रौतेला को उत्तराखंड शासन ने राजस्व परिषद में सदस्य (न्यायिक) के तौर पर पुनर्नियुक्ति प्रदान की है। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी नेे शासनादेश जारी किए गए हैैं। आदेश के अनुसार श्री रौतेला कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 65 वर्ष की आयु पूर्ण करने तक इस पद पर सेवाएं देंगे।