15 Mar 2025, Sat

पूर्व डिप्टी स्पीकर अनसूया प्रसाद मैखुरी का निधन

देहरादून। बदरीनाथ विधानसभा के पूर्व विधायक और पूर्व डिप्टी स्पीकर अनसूया प्रसाद मैखुरी का देहरादून मैक्स अस्पताल में कोरोना के कारण आज 11 बजे निधन हो गये। वे 68 वर्ष के थे। विगत 25 नवम्बर को कोरोना के कारण देहरादून स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती थे, इनकी रिपोर्ट निगेटिव आ गयी थी। इस बात की जानकारी चमोली कांग्रेस के उपाध्यक्ष तथा पूर्व डिप्टी स्पीकर के पीआरओ ईश्वरी मैखुरी ने दी। उन्होंने श्री अनुसुइया प्रसाद मैखुरी के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि यह प्रदेश के लिए एक अपूरणीय क्षति है।

कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय, देहरादून में आज डॉ० अनुसुईया प्रसाद मैखूरी के निधन पर पीसीसी अध्यक्ष प्रीतम सिंह व समस्त कांग्रेसजनों ने 2 मिनट का मौन रख कर शोक प्रकट किया।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने शोक व्यक्त किया

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने अनुसूया प्रसाद मैखुरी के निधन पर अपने शोक संदेश में कहा कि- “उत्तराखंड विधानसभा के लोकप्रिय पूर्व- विधायक एवं पूर्व-विधानसभा अध्यक्ष श्री अनुसुइया प्रसाद मैखुरी के निधन से बेहद दुःखी हूं। एक जनप्रिय नेता होने के साथ ही वे बेहद विनम्र, सादगी संपन्न एवं मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे। मैं भगवान बद्री केदार जी से पुण्य आत्मा की शांति एवं परिजनों तथा मित्रजनों को दुःख की इस घड़ी में शक्ति एवं साहस प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।”

विधानसभा अध्यक्ष  प्रेम चंद अग्रवाल ने मैखुरी के निधन पर शोक व्यक्त किया

देहरादून । विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल  ने उत्तराखंड विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष रहे डॉ अनुसूया प्रसाद मैखुरी के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया और इसे प्रदेश की अपूर्ण क्षति बताया ।

विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कर्णप्रयाग से दो बार विधायक रहे डॉ अनुसूया प्रसाद मैखुरी मृदुभाषी एवं सरल स्वभाव के धनी थे। संसदीय कार्य के ज्ञाता रहे स्वर्गीय श्री मैखुरी ने जीवन पर्यंत आध्यात्म से ओतप्रोत होकर सामाजिक एवं राजनीतिक गतिविधियों में अपना प्रतिभाग किया ।
श्री अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने उत्तराखंड राज्य आंदोलन में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही के रूप में उन्होंने जीवन पर्यंत कार्य किया । विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल ने शोक प्रकट करते हुए कहा है कि स्वर्गीय श्री मैखुरी ने 2012 से 2017 के बीच में उत्तराखंड विधानसभा में उपाध्यक्ष की भूमिका में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया ।
श्री अग्रवाल ने स्वर्गीय श्री मैखुरी के निधन पर शोक प्रकट किया और भगवान से प्रार्थना करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *