30 Jun 2025, Mon

देहरादून। अब प्रदेश में सीएससी सेंटर के जरिए भी प्राधिकरण में नक्शे जमा हो सकेंगे। आवास विभाग ने आइटीडीए को इस बारे में आदेश जारी कर दिए हैं।

आवास सचिव शैलेश बगोली ने मंगलवार को आइटीडीए निदेशक को पत्र लिखकर जानकारी दी है कि सभी जिलों के विकास प्राधिकरणों में ऑनलाइन मैप एप्रूवल सिस्टम लागू हो चुका है, जिससे पूरे प्रदेश में अब नक्शे जमा करने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन हो गई है। इसलिए अब ऑनलाइन मैप एप्रूवल सिस्टम को सीएससी की सेवाओं में शामिल करने का निर्णय लिया है। अब आइटीडीए सीएससी के जरिए इस पर अमल करेगा। इधर, सचिव आवास ने सभी जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्षों को पत्र लिखकर कर ऑनलाइन मैप एप्रूवल सिस्टम को सफल बनाने के लिए जिलों में कार्यरत ड्राफ्टमैन का पंजीकरण करवाने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *