14 Mar 2025, Fri
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज मुख्यमंत्री आवास से माउंटेन बाइक रैली हील विथ व्हील्स को झंडी दिखाकर रवाना किया। यह माउंटेन बाइक रैली सीएम आवास से जाॅर्ज एवरेस्ट एस्टेट मसूरी पहुंचेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस रैली का उद्देश्य कोविड के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए इस संदेश का प्रचार-प्रसार करना है कि राज्य में पर्यटन पूर्णतः सुरक्षित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य भौगोलिक विषमताओं से भरा प्रदेश है, जिसमें साहसिक खेलों की बहुत अधिक संभावनाएं हैं। प्रदेश में साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने प्रदेश में अलग से विभाग बनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि सीएम आवास से जॉर्ज एवरेस्ट तक की यह साइकिल रैली, एक साहसिक यात्रा एडवेंचर से भरपूर होगी। मुख्यमंत्री ने माउंटेन बाइकिंग रैली में 13 महिलाओं के प्रतिभाग करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे साहसिक खेलों के प्रति अन्य महिलाएं भी जागरूक होंगी।
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद और स्पर्श हिमालय एक साइकिल रैली का आयोजन कर रहे हैं। ’हील विद व्हील्स’ नामक इस रैली को रविवार सुबह मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली सीएम आवास से आरंभ हुई, जो जाॅर्ज एवरेस्ट तक जाएगी। रैली के वहां पहुंचने के बाद राइडर्स द्वारा एयर बैलून शो का आयोजन किया जाएगा। रैली एक तरफ 30 किलोमीटर दूरी की होगी। सीएम आवास से शुरू होकर रैली किमारी, बसागथ मार्ग से होकर जाॅर्ज एवरेस्ट पर पहुंचेगी। यूटीडीबी की ओर से रैली मार्ग में चार जगह जलपान व रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था की गयी है। कोविड-19 से बचाव व सुरक्षा के दिशा-निर्देंशों का पालन करते हुए साइकिल चालक 10-10 के समूह में निकली, रैली को पुलिस विभाग भी सहयोग कर रहा है।  प्रदेश में रोमांचकारी पर्यटन को बढ़ावा देने में ऐसे अभियान कारगर साबित होंगे। यह साइकिल रैली उत्तराखंड में रोमांचकारी पर्यटन को प्रोत्साहन देने के साथ ही हिमालय को जानने-समझने में सहायक सिद्ध होगी। इसमें प्रतिभाग करने के लिए प्रतिभागियों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। प्रतिभागियों में इसे लेकर खासा उत्साह है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *