नैनीताल। नैनीताल के सांसद एवं लोकसभा की रक्षा समिति के सदस्य अजय भट्ट ने पत्रकार वार्ता में कहा कि भारत में चीन को मुंह तोड़ जवाब दिया है जिसके बाद तीन हैरान और परेशान है। भारत ने चीन के कब्जे की सभी चोटियों पर अपना कब्जा जमा लिया है और अब किसी भी स्थिति में भारत का इन इलाकों में मुकाबला नहीं कर सकता है। उन्होंने कि सीमा पर भारत की मजबूत स्थिति देखकर चीन बैचेन हो गया है। भट्ट ने कहा कि चीन को मुंह की खानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में चीन ने भारत के 97 हजार वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल पर कब्जा कर लिया था।
भाजपा नगर मंडल के प्रशिक्षण वर्ग के मुख्य अतिथि के रूप में भट्ट ने कहा कि देश में भाजपा ही इकलौती पार्टी है जहां कार्यकर्ता प्रशिक्षित करके तैयार किए जाते हैं। अगले 50 वर्षों के लिए भी युवा मोर्चा आदि इकाइयों से भविष्य के नेता तैयार किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि 1951 में जनसंघ के रूप में गठन एवं 1980 में भाजपा की स्थापना के बाद से पार्टी का एक भी विभाजन नहीं हुआ है। प्रदेश भर में चल रहे प्रशिक्षण वर्गों में पार्टी के गठन से लेकर अब तक के इतिहास, पार्टी की सरकारों के कार्यों एवं भावी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इस मौके पर पार्टी नेता गोपाल रावत, भानु पंत, कुंदन बिष्ट, मोहित साह आदि मौजूद रहे।