15 Mar 2025, Sat

देहरादून/हरिद्वार। शांतिकुंज के प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्या और उनकी पत्नी शैलबाला के विरुद्ध दर्ज दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने क्लीन चिट देते हुए सोमवार को अंतिम रिपोर्ट (एफआर) कोर्ट में पेश कर दी है। एसएसपी सेंथिल अबूदई कृष्णराज एस ने बताया कि डॉ. प्रणव पंड्या पर लगे दुष्कर्म के आरोपों की अंतिम जांच रिपोर्ट कोर्ट में पेश कर दी गई है। जांच में दुष्कर्म के आरोपों की पुष्टि नहीं हुई है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ की एक युवती ने दिल्ली में जीरो एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसे हरिद्वार पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया था। दिल्ली पुलिस को दी तहरीर में युवती ने आरोप लगाया था कि वह 2010 से 2013 के बीच जब नाबालिग थी तो शांतिकुंज आई थी और प्रणव पंड्या की सेवा कार्यों में रहती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *