25 Aug 2025, Mon

दून पुस्तकालय 05 अक्टूबर से खुलेगा

देहरादून। आनलाक-5 के गाइडलाइन्स जारी होने के बाद प्रदेश में पुस्तकालयों को खोलने की अनुमति मिलने के बाद देहरादून के परेड ग्राउण्ड स्थित दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र की लाइब्रेरी को दिनांक 05 अक्टूबर, 2020 से पुस्तकों के आगम-निर्गम तथा अन्य कार्यों के लिए प्रात 10.30 बजे से सायं 3.30 बजे तक खोलने का निर्णय लिया गया है। हांलाकि पुस्तकालय में बैठक पढ़ने की अभी अनुमति नहीं होगी, किन्तु पुस्तकालय से पुस्तकें ली जा सकती है। इस दौरान कोविड-19 के बचाव संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्य होगा।
दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र के निदेशक प्रो. बी.के. जोशी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि वर्तमान में पुस्तकालय सदस्यों को फिलहाल पुस्तकों के आगम-निर्गम की ही सुविधा प्रदत्त की जायेगी और पुस्तकालय के तीनों वाचनालय कक्ष अगले आदेशों तक बंद रहेगें। कोरोना संक्रमण से सुरक्षा व बचाव की दृष्टि से उन्होंने पुस्तकालय में आने वाले समस्त सदस्यों से स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कोविड-19 के सभी दिशा-निर्देशों-आदेशों का अनुपालन आवश्यक तौर पर करने का अनुरोध किया है। प्रो.जोशी ने यह भी बताया कि माह के प्रत्येक शनिवार व रविवार को पुस्तकालय बंद रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *