24 Aug 2025, Sun

उत्तराखण्ड में आज मिले 764 कोरोना पाॅजिटिव, आठ की मौत, 813 को मिली अस्पताल छुट्टी

देहरादून। उत्तराखंड में रविवार को 764 नये कोराना पाॅजिटिव मरीज मिले तथा आज आठ लोगों की कोरोना के कारण मौत भी हुई। इसमें एम्स ऋषिकेश में दो, मैक्स हॉस्पिटल में चार, सुशीला तिवारी मेडिकल काॅलेज में एक और एचएनबी बेस हॉस्पिटल श्रीनगर में एक संक्रमित ने जान गवांई।
वहीं, 813 लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी मिली। स्वास्थ विभाग के आंकड़ों के अनुसार रविवार को देहरादून जिले में सबसे अधिक 241 कोरोना मरीज मिले हैं। हरिद्वार में 139, पौड़ी में 90, ऊधमसिंह नगर में 89, नैनीताल में 50, उत्तरकाशी में 36, टिहरी, चमोली और चंपावत में 25-25, रुद्रप्रयाग में 16, पिथौरागढ़ में 11, अल्मोड़ा में नौ और बागेश्वर जिले में आठ कोरोना मरीज मिले हैं। प्रदेश में कुल 574 मौतें हो चुकी हैं। कुल 35462 मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 10799 है।
प्रदेश में बीते सात दिन में कोविड टेस्ट के साथ ही संक्रमित मामले घटे हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही मौतें भी ज्यादा हुई है। प्रदेश में पहली बार एक सप्ताह में सबसे ज्यादा मरीज स्वस्थ हुए हैं।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण काल को 196 दिन यानी 28 सप्ताह बीत गए हैं। 27वें सप्ताह 13 से 19 सितंबर तक कुल 84664 सैंपलों की जांच हुई। जिसमें 9749 संक्रमित मरीज मिले और 6942 मरीज ठीक हुए। वहीं, 76 मरीजों की मौत हुई थी। लेकिन 20 से 26 सितंबर तक 28 वें सप्ताह में सैंपल जांच और संक्रमित मामलों में कमी आई है। ठीक होने वाले मरीज और मौतें ज्यादा हुई है। पिछले सप्ताह की तुलना में सैंपल जांच 73895, सक्रमित मामले 6196, ठीक हुए मरीज 7676 और 88 मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक 6.45 लाख सैंपलों की जांच की गई है। इसमें 46 हजार से अधिक कोरोना मरीज मिले हैं। हालांकि 34 हजार से अधिक मरीज कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री उमा भारती कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव

देहरादून। उत्तराखंड धार्मिक यात्रा पर आयी पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद अब उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। उन्होंने ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी। पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा ने बृहस्पतिवार को बदरीनाथ धाम पहुंचकर भगवान बदरीविशाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की थी। ट्वीट में उन्होंने लिखा, बदरीनाथ से लौटने के बाद उनको बुखार की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्होंने प्रशासन की टीम को खबर देकर बुलवाया और अपना कोरोना टेस्ट कराया। इसके बाद उन्होंने ऋषिकेश और हरिद्वार के बीच एक स्थान पर खुद को क्वारंटीन कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *