2 Jul 2025, Wed

इंतजार खत्मः दो साल से लम्बित चालक तकनीकी परीक्षा नवम्बर में

देहरादून। उत्तराखंड के सरकारी विभागों में दो वर्षों से लम्बित चालक तकनीकी परीक्षा एक से सात नबम्बर तक इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग एण्ड ट्रेनिंग रिसर्च (आईडीटीआर) झाझरा में होगी। तकनीकी परीक्षा 75 अंकों की होगी। जल्द ही उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइड पर जारी किये जायेंगे। लम्बे समय से सरकारी विभागों चालक बनने वाले युवाओं का अब इंतजार खत्म होने वाला है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 21 पदों की तकनीकी परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी है। इस तकनीकी परीक्षा में लिखित परीक्षा में चयनित 126 उम्मीदवारों का वाहन चलाने की तकनीकी परीक्षा ली जायेगी।
बता दें कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विभिन्न विभागों में चालक के 21 पदों के लिए 25 नवंबर 2018 को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। यह लिखित परीक्षा 25 अंकों की थी। नियम के अनुसार एक पद पर छह उम्मीदवारों को तकनीकी परीक्षा के लिए चयनित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *