देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को 807 नए कोरोना मरीज मिलने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 25000 पार हो गई है, जबकि 7965 सक्रिय मरीज हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार  में 9262 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई। आज देहरादून जिले में सबसे अधिक 241 कोरोना मरीज मिले हैं। नैनीताल जिले में 142, ऊधमसिंह नगर में 118, पौड़ी में में 84, हरिद्वार में 73, टिहरी में 41, उत्तरकाशी में 35, चंपावत में 19, रुद्रप्रयाग में 15, अल्मोड़ा में 13, चमोली में 12, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में सात-सात कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं, सोमवार को प्रदेश में सात कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक 348 मरीजों की मौत हो चुकी है। सोमवार को ही 473 मरीजों को इलाज के बाद घर भेजा गया है। इन्हें मिलाकर 17046 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। वर्तमान में 7965 मरीजों का उपचार जारी है।  अब संक्रमितों की संख्या 25436 हो गयी है।