22 राजकीय विद्यालयों को फर्नीचर प्रदान करने का हडको का सराहनीय प्रयासः मीनाक्षी सुंदरम
देहरादून। शिक्षक दिवस के अवसर डॉ0 आर. मीनाक्षी सुंदरम सचिव विद्यालयी शिक्षा ने कहॉ कि हडको द्वारा सी.एस.आर. योजना अंतर्गत ऊधमसिंह नगर के 22 राजकीय विद्यालयों को फर्नीचर प्रदान करने सराहनीय प्रयास रहा। इससे पहले शिक्षक दिवस‘‘ के शुभ अवसर पर उक्त अनुदान का स्वीकृति पत्र ने हाऊसिंग एण्ड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेषन लि0 (हडको) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, डॉ. मेडिदि रविकांत, आई.ए.एस. द्वारा कार्पोरेट सोशियल रिसपोन्सेबिलिटी (सी.एस.आर.) योजना अंतर्गत उत्तराखण्ड राज्य में ऊधमसिंह नगर जनपद के 22 राजकीय विलीनीकृत विद्यालयों के कुल 2222 छात्रों हेतु फर्नीचर उपलब्ध करवाने के लिए रू 39.99 लाख का अनुदान स्वीकृत किया गया है। आज डॉ0 आर. मीनाक्षी सुंदरम सचिव, विद्यालयी शिक्षा, ने शिक्षक दिवस‘‘ के अवसर पर उक्त अनुदान का स्वीकृति पत्र, जिला शिक्षा अधिकारी ऊधमसिंह नगर को दिया गया इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रमुख, हडको हरिमोहन भटनागर ने कहॉ ने की हडको समय-समय पर इस प्रकार के सामाजिक कार्य में अपना योगदान करता रहता है। इस अवसर पर संजय भार्गव, संयुक्त महाप्रबंधक (परियोजना) एवं विवेक प्रधान, उप प्रबंधक(परियोजना) भी उपस्थित थे।