देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है शनिवार को प्रदेश में 483 नए कोरोना मरीज मिले। जिसके बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 14566 हो गई है। प्रदेश में अब तक 10021 लोग ठीक हो कर घर चले गए हैं तथा 195 लोगों की मौत हो गई है प्रदेश में 4296 एक्टिव केस हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार आज सबसे अधिक मामले 133 हरिद्वार में सामने आए हैं। नैनीताल में 97, देहरादून में 82, उधम सिंह नगर में 82, उत्तरकाशी में 41, अल्मोड़ा में 19, बागेश्वर में दो, चमोली में चार, चंपावत में एक, पौड़ी में तीन, पिथौरागढ़ में पांच रुद्रप्रयाग में 12 तथा टिहरी में 3 मामले सामने आए हैं।
प्रदेश में आज टेस्टिंग के लिए 7891 सैंपल भेजे गए जिनमें से 6992 सैंपल की रिपोर्ट आई। आज 345 लोग ठीक होकर अपने घर के गये। जबकि 13837 नमूनों की जांच रिपोर्ट आने अभी बाकी है।